1. मेवाड़ की धरती को मुगलों के आतंक से बचाने वाले वीर सम्राट, साहसी, राष्ट्रभक्त शूरवीर, राष्ट्रगौरव, पराक्रमी, महाराणा प्रताप की जयंती (Maharana Pratap History) प्रतिवर्ष ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष तृतीया को मनाई जाती है। महाराणा प्रताप का जन्म राजस्थान के कुंभलगढ़ में महाराजा उदयसिंह एवं माता राणी जीवत कंवर के घर 9 मई, 1540 में हुआ था।