अक्सर यह कहते सुना है कि जब जागो तब सवेरा, शायद ऐसा नहीं है। कई बार सपनों को पूरा करने की भी अपनी सीमाएं होती है। वक्त निकल जाने पर उस सपने को किसी भी कीमत पर पूरा नहीं कर सकते हैं। और शायद प्रदीप इसलिए ही देर रात सुनसान सड़क पर दौड़ लगा रहा है। क्योंकि वो वक्त निकल गया तो कभी भी लौटकर नहीं आएंगा। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद शायद सभी अपने अंदर भी एक पॉजिटीव एनर्जी का महसूस किया होगा।
दरअसल,देर रात 19 साल का एक लड़का रोड पर दौड़ते हुए जा रहा था, पूरा पसीने से लथपथ था, कांधे पर एक बैग लेकर दौड़ता जा रहा था, तभी कार से गुजर रहे फिल्म निर्माता विनोद कापड़ी ने 19 साल के लड़के प्रदीप को देखा। उसे इस तरह भागते हुए देखकर गाड़ी से घर छोड़ने का आग्रह किया। लेकिन कई बार आग्रह करने पर भी प्रदीप नहीं माना।
जब फिल्म मेकर विनोद कापड़ी ने उन्हें सुबह जल्दी उठकर भागने की सलाह दी तो प्रदीप ने कहा, उन्हें सुबह उठकर अपने भाई के लिए भोजन बनाना होता है। उत्तराखंड का रहने वाला प्रदीप रोज नोएडा सेक्टर 16 से बरौला स्थित अपने घर तक 10 किलोमीटर की दौड़ लगाता है।