1.लंग फिश (Lung Fish) : अब तक आपने सुना होगा कि मछलियां पानी के बगैर जिंदा नहीं रह सकती, लेकिन आपको अपनी धारणा बदलनी होगी क्योंकि अफ्रीका में पाई जाने वाली लंग फिश सूखा पड़ने पर खुद को जमीन में दफन कर लेती है। सूखे के मौसम के दौरान जब यह जमीन के अंदर होती है तो अपने शरीर के मेटाबोलिज्म को 60 गुना तक कम कर लेती है। इस मछली के बारे में कहा जाता है कि यह पांच साल तक बिना कुछ खाए पीए जिंदा रह सकती है।
4. ग्लौकस एटलांटिकस फीश (Glaucus Atlanticus) : हालांकि इसको कुछ लोग मछली नहीं मानते बल्की इसे ब्लू ड्रैगन कहते हैं। यह बहुत ही छोटी ऐसी मछली की तरह है जो कि ड्रेगन जैसी दिखाई देती है। आप इसे अपनी हथेली में रख सकते हैं। इसके सिर से लेकर पूंछ तक काले पट्टे बने होते हैं और ड्रेगन जैसे पंखों पर ही यह पट्टियां देखी जा सकती है। इसका बाकी हिस्सा स्काई ब्लू होता है। कहते हैं कि इसकी पेट में में गैस भरी होने के कारण यह समुद्र के गुनगुने पानी की सतह पर तैरता दिखाई देता है।
6.गोब्लिन शार्क फिश (Goblin Shark) : लगभग पूरी दुनिया में पाई जाने वाली यह शार्क मछली है। यह समुद्री सतह के 100 मीटर की गहराई में रहती है और लोगों को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाती। इसकी खासियत यह है कि इसका मुंह अजीब ही होता है। ऐसा लगता है कि इसका सिर गेंडे के सिंग के समान है। इसीलिए यह अन्य शार्क मछलियों से भिन्न होती है।