Koyla Memes: मोबाइल चार्ज कर लो, सुना है सिर्फ एक तसला कोयला ही बचा है!
शनिवार, 16 अक्टूबर 2021 (15:19 IST)
एक यूजर ने गूगल पर कोयला सर्च किया तो शाहरुख खान की फिल्म कोयला की सीडी आ गई
'कोयला सिर्फ 4 दिन का बचा है, और खबर 7 दिन से चल रही है
लोग शॉपिंग एप पर कोयला सर्च कर रहे हैं
पूरी दुनिया में कोयला संकट की खबरें आ रही हैं। कहा जा रहा है कि कोयला संकट के बाद भारत में भी बिजली आपूर्ति बंद हो सकती है। कई शहरों में अंधेरा छा सकता है।
लेकिन सोशल मीडिया पर भी लोगों ने कोयला संकट को लेकर भी मीम्स बना डाले। इस क्राइसिस को लेकर तरह-तरह के मीम्स ट्विटर पर शेयर किए जा रहे हैं। एक यूजर ने तो ऑनलाइन शॉपिंग ऐप पर कोयला खोज डाला।
ऑनलाइन शॉपिंग ऐप पर एक यूजर द्वारा कोयला खोजने पर बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म 'कोयला' (Koyla) की डीवीडी सर्च में आई। सबसे मजेदार बात यह देखने को मिली कि कोयला की डीवीडी भी वहां उपलब्ध नहीं थी। अब इसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
फेसबुक पर भी यूजर्स कोयला संकट पर अजीब कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'ध्यान रहे राम राज्य में लाइट नहीं हुआ करती थी' जबकि, एक इमेज भी वायरल हो रही है, जिसमें लिखा है, 'कोयला सिर्फ 4 दिन का बचा है, और खबर 7 दिन से चल रही है? ऐसा करिश्मा सिर्फ भारत में ही होता है'
वहीं, कुछ लोग शाहरुख खान की फिल्म 'कोयला' की तस्वीरें वायरल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'मोबाइल 100 प्रतिशत चार्जिंग कर लें, सुना है एक तसला ही कोयला बचा है'
ट्विटर समेत सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोयला संकट पर तरह-तरह के मीम्स वायरल हो रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि यूरोप में बिजली और गैस के भारी भरकम बिल आ रहे हैं। वहीं खबरें यह भी हैं कि भारत के कई राज्यों में कोयला खत्म होने वाला है, ऐसे में बिजली संकट आ सकता है।