फूड डिलीवरी करने जा रहा था, रास्‍ते में भूख लगी तो पैकेट खोलकर खा लिया, सोशल मीडि‍या में छि‍ड़ी बहस

मंगलवार, 17 अगस्त 2021 (15:56 IST)
जब से हर चीज की ऑनलाइन बि‍क्री शुरू हुई है, तब से फूड डिलि‍वरी की डिमांड भी बढ़ गई है। आजकल लोग किचन में खाना बनाने की बजाए ऑनलाइन ऑर्डर करना ही पसंद कर रहे हैं, हालांकि‍ ऐसे में आपके साथ धोखे की भी संभावना रहती है।

ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने वाले एक शख्‍स के साथ यही हुआ। हमने कई बार देखा है कि कैसे डिलीवरी बॉय अक्सर ऑर्डर से खाना निकाल लेते हैं जो कस्टमर को डिलीवर करने वाले होते हैं।

हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में दिखाया गया है कि एक डिलीवरी बॉय एक ग्राहक का खाना चुराते हुए कैमरे में पकड़ा गया। वह सड़क के किनारे बैठकर हाथों से खाना निकाल कर खा रहा है और फिर उसे फिर से पैक कर दिया।

वीडियो क्लिप में  देखा जा सकता है कि डिलीवरी बॉय सड़क के किनारे पर बैठा था। उसकी बाइक बगल में खड़ी है। एक-एक करके, वह खाने के पैकेट खोलता है और खाने के बड़े हिस्से लेकर अपने टिफिन बॉक्स में डालने लगता है।

डिलीवरी बॉय ने कस्टमर के ऑर्डर फूड से नूडल्स, कुछ तले हुए स्नैक्स और कुछ मात्रा में सूप भी लिया। जब उसने खाना खा लिया, तो उसने स्टेपलर की मदद से बैग को फिर से सील कर दिया। यह वीडियो सोशल मीडि‍या में कई हजार बार देखा गया।

इस घटना के बाद ऑनलाइन फूड डि‍लिवरी को लेकर एक बार फि‍र से सवाल खडे हो रहे हैं। कई लोग डि‍लिवरी ब्‍वाय की आलोचना कर रहे हैं तो कई यह भी कह रहे हैं कि हो सकता है कि‍ वह भूखा हो और उसके पास पर्याप्‍त पैसे न हो कि वो खाना खा सके। चाहे जो भी हो, लेकिन इस घटना से एक बार फि‍र ऑललाइन फूड डि‍लिवरी सवालों के घेरे में आ गई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी