नई दिल्ली। एशिया में लाल कान वाले हाथी विलुप्त प्रजाति में आते हैं। हाल ही में कुछ लाल कान वाले हाथियों को देखा गया था। बैंक में काम करने वाले जयदीप राजपूत ने कुछ लाल कान वाले हाथियों की फोटो ली है। ये फोटो कॉर्बेट नेशनल पार्क, उत्तराखंड की हैं।
नई दिल्ली के रहने वाले 56 वर्षीय जगदीप राजपूत ने बताया कि प्राकृतिक रंजकता की वजह से कुछ हाथियों के कान लाल हो जाते हैं। नर हाथी अकेला होता है वह अकेला ही जंगल में भ्रमण करता है। नर हाथी को बड़ा होने के बाद उसके समूह से अलग होना पड़ता है जबकि मादा हाथी को बड़ा होने के बाद भी समूह में ही रखा जाता है।