लोकसभा चुनाव 2019 : चुनाव चिन्हों पर भी टेक्नोलॉजी का असर, EVM पर दिखेंगे लैपटॉप, पेन ड्राइव, कम्प्यूटर और माउस
निर्वाचन आयोग की ओर से पेश की गई अतिरिक्त मुक्त चुनाव चिन्हों की 9 मार्च की जारी सूची पर एक नजर डालने से कई नए चुनाव चिन्ह देखने को मिलते हैं। इनमें लैपटॉप, पेन ड्राइव, कंप्यूटर, कंप्यूटर माउस, रोबोट, टीवी रिमोट, सीसीटीवी कैमरा, स्टंप्स आदि शामिल हैं। इस सूची में 37 नए चुनाव चिह्न जोड़े गए हैं, वैसे कुल 199 मुक्त चिन्ह हैं।
विशेष अनुरोध किए जाने पर गैर मान्यता प्राप्त दलों को भी अपने सभी प्रत्याशियों के लिए कॉमन चुनाव चिन्ह आवंटित किए जा सकते हैं, पर इसके लिए उन्हें चुनाव चिन्ह (आरक्षण एवं आवंटन) 1968 के कुछ प्रावधानों का पालन करना होता है।