एक नहीं, 10 बीमारियां हैं स्तन कैंसर

गुरुवार, 19 अप्रैल 2012 (19:15 IST)
FILE
वैज्ञानिकों ने नए अनुसंधान में दावा किया है कि स्तन कैंसर 10 अलग-अलग बीमारियां हैं। अनुसंधानकर्ताओं के एक अंतरराष्ट्रीय दल ने दो हजार महिलाओं में स्तन कैंसर का विश्लेषण करने के बाद कहा कि बीमारियों का वर्गीकरण करने से इलाज की गुणवत्ता में सुधार होगा।

साथ ही मरीजों के लिए उनके कैंसर का पहचान करके दवाएं दी जा सकेंगी, जिससे बीमारी के ठीक होने की संख्या में भी वृद्धि होगी। अनुसंधानकर्ताओं का कहना है कि इसका उपयोग अस्पताल में करने में अभी कम से कम तीन वर्ष और लगेंगे। इस अनुसंधान का परिणाम ‘नेचर’ पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।

इसके लिए अनुसंधानकर्ताओं ने ब्रिटेन और कनाडा के अस्पतालों में दो हजार महिलाओं के स्तन कैंसर के फ्रोजन नमूनों की जांच की। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें