चीन में 400 पोर्न वेबसाइटों पर प्रतिबंध

बुधवार, 4 जून 2014 (10:52 IST)
FILE
बीजिंग। चीन ने ऑनलाइन अश्लीलता के खिलाफ देशव्यापी अभियान के तहत करीब 422 वेबसाइटों पर प्रतिबंध लगाया है।

चीन की सरकारी इंटरनेट सूचना केंद्र के अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष की शुरुआत से अब तक सोशल नेटवर्किंग साइट के 5 हजार से अधिक एकाउंट बंद करवा दिए गए हैं।

जिन सोशल नेटवर्किंग साइट के एकाउंट पर लगाम कसी जा रही है, उनमें वीचैट और वेइबो के साथ ही व्यक्तिगत ब्लॉग एवं ऑनलाइन फोरम भी शामिल हैं। इसके साथ ही इन वेबसाइटों से अश्लीलता से जुड़े 9 हजार विज्ञापनों और 3 लाख से अधिक तस्वीरों को हटाया गया है।

अधिकारियों के मुताबिक अश्लीलता के उपयोगकर्ताओं के बारे में ज्यादातर शिकायतें आम नागरिकों से मिलती हैं तथा सूचना केंद्र को इस तरह की प्रतिदिन 3 हजार से अधिक शिकायतें मिलती हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें