नेपाल में विपक्ष में बैठेंगे माओवादी

मंगलवार, 22 जुलाई 2008 (11:31 IST)
सीपीएन माओवादी के केंद्रीय सदस्य और स्थानीय विकासमंत्री देव गुरूंग ने कहा कि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनाव में नेपाली कांग्रेस नीत गठबंधन के जीतने के बाद अब अगली सरकार भी यह गठबंधन ही बनाएगा।

उन्होंने कहा कि सरकार में शामिल होने का माओवादियों के पास कोई नैतिक आधार नहीं है।

गुरूंग ने कहा कि सरकार की योजनाओं तथा नीतियों का गुण-दोष के आधार पर हम विरोध या समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी जल्द से जल्द नया संविधान बनाने पर ध्यान केंद्रित करेगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें