परवेज मुशर्रफ अपने ही फॉर्महाउस में कैद

शनिवार, 20 अप्रैल 2013 (16:56 IST)
FILE
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ को शनिवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया। इस बीच, मुशर्रफ के फॉर्महाउस को ‘उपजेल’ घोषित किया गया, उन्हें वहीं रखा जाएगा।

इस्लामाबाद के एक फार्महाउस से शुक्रवार को गिरफ्‍तार किए गए जनरल मुशर्रफ को जजों को गैरकानूनी तरीके से हिरासत में रखने के मामले में कड़ी सुरक्षा के बीच आतंकवाद निरोधी अदालत मे पेश किया गया। न्यायमूर्ति कौसर अब्बास जैदी ने मुशर्रफ को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया और अब उन्हें चार मई को फिर अदालत में पेश होना है।

सुनवाई के दौरान पुलिस ने जज से पूर्व सैन्य शासक को न्यायिक हिरासत में दिये जाने का आग्रह किया। जनरल मुशर्रफ के वकीलो ने अपने मुवक्किल को जमानत दिए जाने का आग्रह किया था।

इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने पूर्व सैन्य शासक की जमानत याचिका को गत 18 अप्रैल को खारिज करके उनकी गिरफतारी के आदेश दिये थे जिसके तुरन्त बाद जनरल मुशर्रफ अदालत परिसर से भाग गये थे लेकिन पुलिस ने उन्हे कल गिरफतार कर लिया था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें