मैक्सिको में भूकंप के तेज झटके

मंगलवार, 29 जुलाई 2014 (22:47 IST)
FILE
मैक्सिको। मेक्सिको के दक्षिण प्रांत में जुआन रोडि्रग्ज क्लारा के दक्षिण पश्चिम में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.3 मापी गई।

अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग ने बताया कि भूकंप का केन्द्र पृथ्वी से 95 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।

मैक्सिको सिटी के मेयर निगुएल एंजिल मनसेरा ने सोशल नेटवर्किंग साइट टि्वटर पर कहा कि भूकंप के झटके मैक्सिको सिटी में भी महसूस किए गए। इस दौरान मकान के दरवाजे और खिड़कियां हिलने लगे।

हालांकि भूकंप से किसी के हताहत होने अथवा नुकसान की रिपोर्ट नहीं है। उधर, वेराक्रूज स्टेट इमरजेंसी सर्विस ने भी बताया कि भूकंप के झटके काफी तेज थे लेकिन अभी कहीं से नुकसान की कोई खबर नहीं है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें