मोदी-कोइराला मुलाकात, तीन समझौतों पर हस्ताक्षर

रविवार, 3 अगस्त 2014 (18:00 IST)
FILE
काठमांडू। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को यहां नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोईराला से मुलाकात की और इस दौरान दोनों पक्षों के बीच 3 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। इसमें नेपाल में आयोडीन की कमी को दूर करने के लिए उसे आयोडीनयुक्त नमक की आपूर्ति के लिए 6.90 करोड़ नेपाली रुपए के अनुदान का समझौता भी शामिल है।

मोदी रविवार को सुबह ही यहां नेपाल की पहली आधिकारिक यात्रा पर पहुंचे और उन्होंने सिंह दरबार सचिवालय में कोइराला से मुलाकात की।

दोनों नेताओं के बीच विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ। उन्होंने नेपाल में जारी शांति प्रक्रिया, संविधान तैयार करने की प्रक्रिया और आर्थिक मुद्दों पर बातचीत की।

दोनों नेताओं ने आपसी संबंधों से जुड़े विभिन्न मुद्दों और आपसी हितों के मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया। बातचीत के बाद मोदी और कोईराला 3 समझौतों पर हस्ताक्षर के साक्षी बने। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें