वाशिंगटन। वैज्ञानिकों ने मनुष्यों के मस्तिष्क की तरह एक जीवंत 3 डी लघु मस्तिष्क विकसित किया है जिसमें न्यूरॉन और प्रतिरक्षा कोशिकाएं समेत सामान्य अंगों में पाई जाने वाली सभी छह अहम कोशिकाएं है। इस 3 डी लघु मस्तिष्क की मदद से बीमारियों का अध्ययन करने और नई दवाईयों का परीक्षण करने में मदद मिल सकेगी।