Russia Ukraine Conflict : दक्षिण कोरिया (South Korea) की खुफिया एजेंसी ने बुधवार को सांसदों को बताया कि अनुमान है कि रूस के साथ मिलकर यूक्रेनी सेना (Ukrainian forces) के खिलाफ लड़ते हुए उत्तर कोरिया (North Korean) के 4,700 सैनिक मारे गए या घायल हुए हैं।
उत्तर कोरिया के 600 सैनिक मारे गए और 4,700 सैनिक हताहत हुए : बैठक में भाग लेने वाले सांसदों में से एक ली सेओंग क्वेउन के अनुसार दक्षिण कोरिया की राष्ट्रीय खुफिया सेवा ने बंद कमरे में संसदीय समिति की बैठक में कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध के मोर्चे पर उत्तर कोरिया के 600 सैनिक मारे गए और 4,700 सैनिक हताहत हुए हैं। ली ने संवाददाताओं को बताया कि एनआईएस ने कहा कि जनवरी और मार्च के बीच घायल 2,000 उत्तर कोरियाई सैनिकों को हवाई मार्ग से या ट्रेन से उत्तर कोरिया वापस भेजा गया।
उत्तर कोरिया ने सोमवार को घोषणा की थी कि उसके नेता किम जोंग उन ने रूसी सशस्त्र बलों के सहयोग से यूक्रेनी नव-नाजी कब्जेदारों को खत्म करने और कुर्स्क क्षेत्र को आजाद कराने के लिए सैनिकों को भेजने का फैसला किया है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बाद में उत्तर कोरिया को धन्यवाद देते हुए एक बयान जारी किया और उत्तर कोरियाई सैनिकों के बलिदान को नहीं भूलने का वादा किया।(भाषा)