97 वर्ष की उम्र में विधि स्नातक!

शनिवार, 5 मई 2012 (00:44 IST)
कहते हैं कि सीखने और पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती, बस ललक होना चाहिए... इसी को चरितार्थ करते हुए जीवन के 97 बसंत देख चुके ऑस्ट्रेलियाई डॉक्टर ने शुक्रवार को अपना ही विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया और दूसरी बार दुनिया के सबसे उम्रदराज स्नातक बन गए हैं।

एबीसी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक एलन स्टीवर्ट ने लिसमोर स्थित साउनर्न क्रास विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ क्लीनिकल साइंस की डिग्री हासिल की और यह साबित किया कि पढ़ाई की कोई उम्र सीमा नहीं होती, बस शौक हो, लगन हो और उम्र के किसी भी मोड़ पर आप कोई भी डिग्री हासिल कर सकते हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि शुक्रवार को दोपहर में उन्होंने अपना 2006 में बनाया गया गिनीज विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया। उस समय 91 वर्ष की अवस्था में लिसमोर ने कानून की डिग्री हासिल की थी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें