अफगानी क्रिकेटर राशिद खान की दुनिया के नेताओं से अपील, हमें मरने के लिए न छोड़ें

बुधवार, 11 अगस्त 2021 (15:16 IST)
नई दिल्ली। अफगानिस्तान में हालात काफी बदतर हो गए हैं। आम तो आम, खास व्यक्ति भी इन हालात से व्यथित दिखाई दे रहे हैं, क्योंकि अफगानिस्तान के 80 प्रतिशत हिस्से पर तालिबान ने या तो कब्जा कर लिया है या इसके लिए वह युद्धरत है।

ALSO READ: बड़ी खबर, तालिबान से जंग में भारतीय वायुसेना की मदद चाहता है अफगानिस्तान
 
इसी कड़ी में अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान ने अपने देश के लोगों के लिए दुनिया के नेताओं से भावुक अपील की है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट में लिखा है कि 'दुनिया के नेताओं, मेरा देश मुश्किल में है। बच्चों और महिलाओं समेत हजारों निर्दोष लोग हर रोज शहीद हो जाते हैं, घर और संपत्ति नष्ट हो जा रही है। हम लोग शांति चाहते हैं। हमें संकट में मत छोड़ो। अफगानों को मारना बंद करो और अफगानिस्तान को नष्ट मत करो।

ALSO READ: अफगानिस्तान में बढ़ती हिंसा : भारत सरकार ने मजार-ए-शरीफ से अपने राजनयिकों को वापस बुलाया, नागरिकों के लिए जारी की Advisory
 
इस बीच यूनिसेफ की अफगानिस्तान में प्रतिनिधि हर्वे लूडोविच के बयान में कहा गया है कि बीते 72 घंटों में अफगानिस्तान में 20 बच्चों की मौत हुई है और 130 घायल हुए। अफगानिस्तान में गत माह 35 हजार से ज्यादा परिवार बेघर हुए हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी