अमेरिका के विदेश रेक्स टिलरसन ने मॉस्को की अपनी यात्रा के शुरुआत के मौके पर इटली के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने रूस को चेताते हुए कहा कि सीरिया के मुद्दे पर रूस को अमेरिका या उसकी सोच वाले देशों का साथ देना होगा या फिर ईरान, हिज्बुल्लाह और बसर अल अशद के साथ जाना होगा।