America attack on Iranian guards: अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने शुक्रवार को कहा कि इराक और सीरिया में स्थित अमेरिकी सैन्य संगठन पर हाल ही में हुए हमलों के जवाब में अमेरिकी सैनिकों ने सीरिया में ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स की ओर से इस्तेमाल किए जाने वाले दो हथियार और गोला-बारूद भंडारण सुविधाओं पर हवाई हमले किए हैं।
ऑस्टिन ने एक बयान में कहा कि यह हमला स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 01:30 बजे इराक की सीमा पर स्थित अबू कमाल शहर के पास किए गए। अभी तक इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इससे पहले, 17 अक्टूबर को ईरान समर्थित मिलिशिया समूहों द्वारा इराक और सीरिया में अमेरिकी ठिकानों पर हमला किया गया था।
ऑस्टिन ने कहा कि अमेरिकी बलों के खिलाफ ये ईरानी समर्थित हमले अस्वीकार्य हैं और इन्हें रोका जाना चाहिए। अगर अमेरिकी सेना के खिलाफ ईरान के प्रतिनिधियों द्वारा हमले जारी रहे, तो हम अपने लोगों की सुरक्षा के लिए और आवश्यक कदम उठाने में संकोच नहीं करेंगे।
अमेरिका ने हाल के सप्ताह में इस क्षेत्र में युद्धपोत और लड़ाकू विमान भेजे हैं। अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि करीब 900 अमेरिकी सैनिकों को भी इस क्षेत्र में भेजा जा रहा है। मध्य पूर्व में अमेरिकी ठिकानों पर पहले भी हमले हो चुके हैं, जिसका जवाब अमेरिका ने जवाबी हमलों से दिया है। मार्च में, ड्रोन हमले में एक अमेरिकी ठेकेदार के मारे जाने के बाद अमेरिका ने पूर्वी सीरिया में ईरान से जुड़े समूहों के खिलाफ कई हवाई हमले किए। (एजेंसियां)