चीन में दो हजार साल पुराने अशोक स्तूप का होगा उद्घाटन

सोमवार, 14 सितम्बर 2015 (11:42 IST)
बीजिंग। चीन के नांगचेन में राजा अशोक द्वारा निर्मित 2,000 साल पुराने स्तूप का जीर्णोद्धार किया गया है और अब मंगलवार को इसका लद्दाख स्थित द्रूकपा बौद्ध संप्रदाय के आध्यात्मिक गुरु द्वारा उद्घाटन किया जाएगा।

तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के निकट स्थित पुनरुद्धार किया गया यह स्तूप बौद्ध अनुयायियों के लिए अनमोल है, क्योंकि इसमें बुद्ध के अवशेष हैं। पिछले कुछ वर्षों में इसका जीर्णोद्धार किया गया है और इसका उद्घाटन 15 सितंबर को द्रूकपा बौद्ध संप्रदाय के अध्यात्म प्रमुख ज्ञालवांग द्रूकपा करेंगे।

अशोक द्वारा बनवाए गए 84 हजार स्तूपों में से 19 स्तूप चीन में बनवाए गए लेकिन इनमें से ज्यादातर को प्राकृतिक बदलाव और लापरवाही के कारण नुकसान पहुंचा है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें