फेसबुक एवं ट्विटर के अपने आधिकारिक पेज पर जवाबी कार्रवाई की घोषणा करते हुए मिस्र सेना के प्रवक्ता ने तामीर-अल-राफे ने एक छोटा वीडियो पोस्ट किया, जिसमें सेना के विमान रवाना (हमले के लिए) होते नजर आ रहे हैं। बयान में कहा गया कि सेना का अभियान अभी जारी है। ईसाइयों पर हुए हमलें में आतंकियों का हाथ होने की जानकारी मिलने के बाद सेना ने यह हवाई हमले किए।