अल जजीरा से इसराइली पीएम नाराज, ले सकते हैं यह बड़ा फैसला...

गुरुवार, 27 जुलाई 2017 (10:34 IST)
यरुशलम। यरुशलम के एक संवेदनशील पवित्र धार्मिक स्थल को लेकर तनाव के बीच इसराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि वे कतर के प्रसारणकर्ता अल जजीरा को इसराइल से निकालना चाहते हैं।
 
यरुशलम में हरम अल-शरीफ परिसर का हवाला देते हुए नेतन्याहू ने बुधवार को एक फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि अल जजीरा चैनल टेंपल माउंट के आसपास हिंसा भड़काने का काम जारी रखे हुए है। यहूदियों के बीच हरम अल-शरीफ परिसर को टेंपल माउंट के नाम से जाना जाता है।
 
उन्होंने लिखा कि मैंने कानून प्रवर्तन एजेंसियों से यरुशलम में अल जजीरा के कार्यालय को बंद कराने की कई बार अपील की है। कानूनी कारणों के कारण अगर यह संभव नहीं हुआ तो मैं इसराइल से अल जजीरा को निष्कासित करने के लिए जरूरी कानून बनाने का प्रयास करूंगा। 
 
इस बीच इसराइल ने यरुशलम में हरम अल शरीफ के प्रवेश द्वारों पर लगे और सुरक्षा उपकरण हटाए हैं। ऐसा हाल के दिनों में प्रदर्शनों और हिंसक अशांति के बाद किया गया है। मंगलवार को मेटल डिडेक्टर हटाए जाने के बावजूद पवित्र स्थल पर इसराइल और जायरीन के बीच तनावपूर्ण गतिरोध जारी है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें