लंदन। छोटे पक्षी जैसे कि कबूतर, गौरेय्या, कोयल आदि का स्वभाव होता है कि वे आमतौर पर जहां कहीं थोड़ी देर बैठते हैं तो वहीं बीट कर देते हैं। कुछ लोगों को यह बात नागवार लग सकती है। लेकिन इंग्लैंड के ब्रिस्टल शहर में एक शख्स चिड़ियों की इस बात से इतना परेशान हो गया कि उसने अपने घर के एक पेड़ में कांटे लगा दिए ताकि इस पर छोटे पक्षी न बैठ सकें।
क्लिफ्टन, ब्रिस्टल की अन्ना फ्रांसिस ने एक पार्क कार पर कबूतरों की बीट के कुछ दागों की तस्वीर प्रकाशित की। एक दूसरी तस्वीर में दिखाया गया कि पार्क कार के पास एक पेड़ पर कांटे लगा दिए गए हैं। कई लोगों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी तीखी आलोचना की और कहा कि अगर इन सम्पन्न लोगों को पक्षियों से इतनी ही तकलीफ है तो वे अपने वाहनों को ढंककर क्यों नहीं रखते हैं।