पुलिस के अनुसार स्थानीय पॉवर ग्रिड ऑपरेटर द्वारा असामान्य बिजली के इस्तेमाल की शिकायत के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की। पुलिस ने कंप्यूटरों के अलावा आठ उच्च क्षमता वाले पंखों को भी बरामद किया। पुलिस ने कहा है चीन में हाल के वर्षों में यह सबसे बड़ी बिजली चोरी का मामला है। तियानजिन बिटकॉइन मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और पांच लोगों की जांच की जा रही है।
बिटकॉइन्स के गोरखधंधे में हाई पॉवर मशीनों का इस्तेमाल होता है जिससे व्यापक कंप्यूटिंग के जरिए बिटकॉइन्स का उत्पादन किया जाता है। यह उत्पादन गणितीय समीकरणों के जरिए किया जाता है। इस काम में अधिक बिजली की आवश्यकता होती है। इसलिए इस गोरखधंधे में जुड़े लोग सस्ती बिजली की उपलब्धता वाली जगहों की तलाश में रहते हैं। (वार्ता)