काबुल में सैन्य अस्पताल पर आतंकी हमला, 30 की मौत

बुधवार, 8 मार्च 2017 (15:57 IST)
काबुल। काबुल स्थित अफगानिस्तान के सबसे बड़े सैन्य अस्पताल पर आतंकवादी हमले में 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
इस्लामिक स्टेट (आईएस) से जुड़े एक संगठन ने काबुल के अत्यधिक सुरक्षा वाले राजनयिक इलाके में स्थित सरदार मोहम्मद दाउद खान अस्पताल में किए गए हमले की जिम्मेदारी ली है। इस हमले के बाद शुरू हुई झड़प कई घंटे तक चली। 
 
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता जनरल दौलत वजीरी ने बताया कि राजधानी के वजीर अकबर खान इलाके के दो असैन्य अस्पतालों के निकट स्थित इस सैन्य अस्पताल पर हमले में 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा घायल हो गए। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें