लंदन। ब्रिटेन के एक प्रमुख विश्वविद्यालय के मुताबिक गठिया की साधारण दवा से ब्लड कैंसर का इलाज हो सकता है।
शेफील्ड विश्वविद्यालय के बायोमेडिकल साइंस विभाग के मार्टिन जेडलर और उनके सहकर्मियों ने पाया कि मेथोट्रेक्सेट (एमटीएक्स) ब्लड कैंसर के इलाज में उपयोगी हो सकती है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस दवा को आवश्यक दवाओं की सूची में रखा है और सामान्यतया इसका इस्तेमाल गठिया के इलाज में होता है।
शोध टीम को अगले साल की शुरुआत में एक पूर्ण क्लीनिकल ट्रायल पर जाने की उम्मीद है। रिसर्च पेपर हेमाटोलॉजिका जर्नल में प्रकाशित हुआ है। (भाषा)