अफगानिस्तान में क्रिकेट स्टेडियम के बाहर विस्फोट, 3 की मौत

बुधवार, 13 सितम्बर 2017 (23:58 IST)
काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक क्रिकेट स्टेडियम के बाहर हुए आत्मघाती बम धमाके में बुधवार को कम से तीन लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। 
                
पुलिस प्रवक्ता बासीर मोजाहिद ने बताया कि धमाका उस समय हुआ जब स्टेडियम के अंदर शापागीजा घरेलू ट्वंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच खेला जा रहा था। टूर्नामेंट 11 सितम्बर से शुरू हुआ है और यह 22 सितम्बर तक चलेगा। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने धमाके की पुष्टि की है। हमले की अभी तक किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। 
              
अधिकारी ने बताया कि मैच खेल रहे खिलाड़ी और मैच देखने आए सारे दर्शक सुरक्षित हैं और उन्हें किसी भी तरह की कोई चोट नहीं आई है। धमाके के तुरंत बाद मैच रोक दिया गया और खिलाड़ियों को सुरक्षित जगह पर ले जाया गया है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी