इस ब्रेड को तैयार करने वाली कंपनी का कहना है कि झींगुर वाली ब्रेड में सामान्य ब्रेड से काफी ज्यादा प्रोटीन की मात्रा होगी। साथ ही ये लोगों को कीड़ों से बने बेकरी व्यंजन खाने की दिशा में प्रेरित करने के लिए एक नई पहल भी साबित होगी। इस ब्रेड के बाजार में आने के साथ ही फिनलैंड छठा यूरोपीय देश बन जाएगा जहां कीट आधारित खाद्य पदार्थों का बाजार मौजूद होगा। बाकी देशों में ब्रिटेन, नीदरलैंड, बेल्जियम, ऑस्ट्रिया और डेनमार्क शामिल हैं।