लंदन। फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग लाखों यूजर्स की जानकारी राजनीतिक परामर्शदाता कंपनी कैम्ब्रिज एनालिटिका के हाथ किस तरह लगी, इस बारे में ब्रिटिश सांसदों के प्रश्नों का उत्तर नहीं देंगे, जबकि उनकी कम्पनी पर इस बात के लिए काफी दबाव डाला जा रहा है।
जुकरबर्ग ब्रिटेन की डिजिटल, संस्कृति, मीडिया और खेल समिति के समक्ष खुद पेश होने की जगह अपने मुख्य तकनीकी अधिकारी माइक श्रोफर या मुख्य उत्पाद अधिकारी क्रिस क्रॉस को भेजेंगे। समिति ने मंगलवार को कहा कि हम अब भी जुकरबर्ग से ही उनका पक्ष सुनना चाहेंगे।
उन्होंने कहा कि हम फेसबुक से इस बात का स्पष्टीकरण चाहते हैं कि क्या वह गवाही देने के लिए उपलब्ध हैं या नहीं, क्योंकि यह बात हमारे पत्र व्यवहार से साफ नहीं हो रही है और यदि वह गवाही देने के लिए उपलब्ध होंगे, तो हमें व्यक्तिगत रूप से या वीडियो लिंक के जरिए उनकी गवाही दर्ज कर प्रसन्नता होगी।