कनाडा में शरण लेने के लिए अमेरिका से भागे 22 प्रवासी

सोमवार, 20 फ़रवरी 2017 (14:38 IST)
ओटावा। कम से कम 22 प्रवासी सप्ताहांत में कनाडा में शरण लेने के लिए अमेरिका से भागकर यहां आ गए हैं। कनाडा में दाखिल होने के लिए इन्होंने मनीतोबा प्रांत में सीमा को चोरी-छिपे पार किया। यह जानकारी अधिकारियों ने सोमवार को दी है।
 
एमर्सन शहर के एक स्थानीय अधिकारी ग्रेग जानजेन ने बताया कि 22 लोगों ने शनिवार रात से रविवार तक पैदल ही सीमा पार की। इनमें से अधिकतर लोग अफ्रीका से थे। 8 अन्य लोग शुक्रवार को पहुंचे।
 
विनीपेग से 120 किमी दक्षिण की ओर स्थित एमर्सन अमेरिकी राज्य नॉर्थ डेकोटा और मिनेसोटा के पास है। यहां की सीमा विभिन्न जगहों पर खुली है। कई इलाकों में तो आधिकारिक क्रॉसिंग भी नहीं है। यही वजह है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के यात्रा प्रतिबंध के बाद कनाडा में शरण मांगने वालों की संख्या बढ़ी है।
 
द्विपक्षीय समझौते के तहत अमेरिका से शरण के लिए आने वालों को आमतौर पर कनाडा की सीमा पर स्थित क्रॉसिंग की ओर वापस भेजा जाता है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें