हैरानी करने वाली बात तो यह भी है कि केंडिस अपने जीवन में 20 साल पीछे ही नहीं चली गई बल्कि केंडिस अब भी मानती है कि प्रिंसेस डायना जीवित हैं और स्पाइस गर्ल्स बैंड अब भी काउंटडाउन में नंबर एक पर है। केंडिस सितंबर 2010 को रोलैंड्स गिल के पास अपनी टोयटा एनआर2 पर नियंत्रण खोने के बाद हादसे का शिकार हुई थीं। हादसे के बाद से वह कोमा में थी।