जूम कॉल (Zoom call) पर 900 कर्मचारियों को नौकरी से हटाने वाले Better.com (बेटर डॉट कॉम) के भारतीय मूल के सीईओ विशाल गर्ग को तत्काल प्रभाव से छुट्टी पर भेजा जा रहा है। अमेरिका की इस डिजिटल मॉर्टगेज कंपनी के ईमेल के हवाले से यह बात सामने आई है। दरअसल, कंपनी के सीईओ गर्ग ने महज 3 मिनट की एक कॉल पर कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। इसके बाद दुनियाभर में उनके फैसले की आलोचना हुई।
खबरों के अनुसार, कंपनी के सीईओ विशाल गर्ग ने हाल ही में एक जूम कॉल में 900 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था। बाद में उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और दुनियाभर में लोगों ने सीईओ गर्ग व कंपनी की तीखी आलोचना की।
सीईओ गर्ग की छुट्टी होने से निश्चित तौर पर अब उन कर्मचारियों को राहत मिली होगी, जो उनके तुगलकी फरमान का शिकार हुए थे। विशाल गर्ग की जगह अब कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर केविन रयान उनका कामकाज देखेंगे।