बताया जा रहा है कि जिन हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में कोरोना संक्रमित मिले हैं, उन्हें सील कर दिया गया है। अक्टूबर माह में भी कुछ मामले सामने आने के बाद चीन ने कई इलाकों में लॉकडाउन (Lockdown) लगा दिया था। जानकारी के मुताबिक डोंगचेंग में रैफल्स सिटी मॉल और बीजिंग का एक केंद्रीय जिला सील कर दिया गया है।
संक्रमित की सूचना दो, इनाम पाओ : चीनी सरकार अतिरिक्त सावधानी बरतते हुए न सिर्फ सख्त कदम उठा रही है, बल्कि रूस से सटे हुए शहरों में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के बारे में जानकारी देने वाले के लिए इनाम देने की भी घोषणा की गई है। ऐसे व्यक्तियों को एक लाख युआन यानी 15500 डॉलर दिए इनाम के रूप में दिए जाएंगे।