अरबों डॉलर की चीन-पाकिस्तान आर्थिक कोरिडोर (सीपेक) के मुख्य कर्ता-धर्ता पिंग यिंग फी ने यह पत्र लिखा है। पिंग ने कहा कि याओ को अब्दुल वली नामक चरमपंथी से खतरा है। वली का ताल्लुक ‘ईस्ट तुर्कमेनिस्तान इंडिपेंडेंट मूवमेंट’ (ईटीआईएम) से है। यह संगठन चीन के शिनजियांग प्रांत में सक्रिय है।