चीन ने पल्सर नेविगेशन सैटेलाइट का प्रक्षेपण किया

गुरुवार, 10 नवंबर 2016 (12:13 IST)
बीजिंग। चीन ने गुरुवार को एक नेविगेशन उपग्रह प्रक्षेपित किया, जो नई तकनीकों को प्रदर्शित करने के लिए पल्सर डिटेक्टरों (संसूचक) का इस्तेमाल करके कक्षा के भीतर प्रयोग करेगा। 
 
एक्स-रे पल्सर नेविगेशन सैटेलाइट का वजन 200 किलोग्राम से अधिक है। इसे देश के पश्मिोत्तर में जियुक्वान सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से प्रक्षेपित किया गया। इसे लॉन्ग मार्च-11 रॉकेट के जरिए प्रक्षेपित किया गया। यह लॉन्ग मार्च वाहक रॉकेट श्रृंखला का 239 उड़ान अभियान है। उपग्रह कक्षा में रहते हुए डिटेक्टर की कार्यप्रणालियों एवं अंतरिक्ष वातावारण अनुकूलन क्षमता संबंधी परीक्षण करेगा।
 
सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने बताया कि उन अकादमियों ने इस उपग्रह एवं रॉकेट को डिजाइन किया है, जो चाइना एयरोस्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी कॉर्पोरेशन से मान्यता प्राप्त हैं। एक्स-रे पल्सर नेविगेशन जमीन पर आधारित दिशासूचक पर अंतरिक्ष यान की निर्भरता कम करने में मदद करेगा और इसके भविष्य में अंतरिक्ष यान की अपनी दिशासूचक प्रणाली की ओर बढ़ने की संभावना है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें