चीन जल्द ही अंतरिक्ष में कृत्रिम चांद लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इससे स्ट्रीट लाइट नहीं होने की समस्या खत्म हो जाएगी और ज्यादा रोशनी भी मिलेगी। एक रिपोर्ट के अनुसार, 2020 तक यह प्रोजेक्ट तैयार हो जाएगा।
जानिए, क्या होगा चीन के इस चांद में खास :
* दरअसल कृत्रिम चांद शीशे से बने उपग्रह होंगे, जिनसे टकराकर सूर्य की किरणें पृथ्वी पर पहुंचेंगी।
* कृत्रिम चांद की रोशनी स्ट्रीट लाइट्स को बदलने के लिए पर्याप्त होगी।
* इसकी रोशनी चंद्रमा की रोशनी से 8 गुना अधिक होने की संभावना।