अफवाहों को लगा विराम, सही सलामत हैं चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, कम्युनिस्ट पार्टी की प्रदर्शनी में आए नजर
बीजिंग। xi jinping : चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (xi jinping) को लेकर कई तरह की अफवाहें चल रही थीं, लेकिन अब इन अफवाहों पर विराम लग गया है। चीन के सत्तारूढ़ दल के अगले महीने होने वाले महत्वपूर्ण अधिवेशन से पहले राष्ट्रपति शी जिनपिंग के सार्वजनिक तौर पर नजर नहीं आने को लेकर उठी अटकलों के बीच वे मंगलवार को कम्युनिस्ट पार्टी की एक प्रदर्शनी में शामिल हुए।
अभूतपूर्व तीसरे कार्यकाल के लिए जिनपिंग के निर्वाचन को लेकर सत्तारूढ़ सीपीसी के भीतर तनाव की अफवाहों और अटकलों को खारिज करते हुए पार्टी ने रविवार को जारी बयान में कहा था कि प्रतिनिधियों का चयन नए युग के लिए चीनी विशेषताओं वाले समाजवाद को लेकर जिनपिंग के विचारों के तहत तथा पार्टी के संविधान के अनुसार किया गया है।