चीन की ब्रिक्स आर्थिक पहल के लिए 7.6 करोड़ डॉलर की पेशकश

सोमवार, 4 सितम्बर 2017 (17:10 IST)
श्यामन। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सोमवार को घोषणा की कि ब्रिक्स देशों के बीच आर्थिक और तकनीकी सहयोग योजना के लिए चीन 7.6 करोड़ डॉलर की राशि मुहैया कराएगा। इसके अलावा नव विकास बैंक की परियोजनाओं की वे 40 लाख डॉलर से मदद करेगा। 
 
अंतरराष्ट्रीय शांति और विकास के लिए संयुक्त उन्नत समाधान देने के लिए समूह पांचों देशों को एकसाथ आगे आने का आह्वान करते हुए शी ने कहा कि ब्रिक्स देशों को आर्थिक भूमंडलीकरण को खुला और समावेशी बनाना चाहिए, जो सभी के लिए लाभकारी हो।
 
श्यामन में ब्रिक्स सम्मेलन के पूर्ण अधिवेशन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए शी ने कहा कि मेरी इच्छा है कि चीन ब्रिक्स देशों के लिए आर्थिक और तकनीकी सहयोग योजना को शुरू करेगा। इस संबंध में नीति विनिमय और अर्थ एवं व्यापार में प्रायोगिक सहयोग के लिए 50 करोड़ युआन (चीनी मुद्रा) (मौजूदा विनिमय दर के हिसाब से करीब 7.6 करोड़ डॉलर) की राशि देगा। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें