कम उम्र में स्तन कैंसर की शिकार हो रहीं चीन की महिलाएं

रविवार, 20 अगस्त 2017 (21:41 IST)
बीजिंग। पश्चिम की महिलाओं की तुलना में चीन की महिलाएं कम उम्र में स्तन कैंसर की शिकार हो रही हैं। देश के कैंसररोधी संगठन ने यह कहा।
 
चीन में एंटी कैंसर एसोसिएशन में ब्रेस्ट कैंसर समिति की उपाध्यक्ष झांग चिन ने कहा कि स्तन कैंसर से पीड़ित चीन की महिलाओं की औसत आयु 45 से 55 वर्ष है, इसका मतलब यह है कि वे पश्चिमी देशों की महिलाओं के मुकाबले 10 या 20 वर्ष पहले ही इस रोग की चपेट में आ रही हैं। झांग चिकित्सक भी हैं। उन्होंने कहा कि स्तन कैंसर से पीड़ित महिलाओं में 10 फीसदी से अधिक की आयु 35 वर्ष से कम है।
 
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने सालाना कैंसर रिपोर्ट के हवाले से बताया कि चीन में हर साल स्तन कैंसर के करीब 2,79,000 नए मामले सामने आते हैं, ऐसे मामले हर वर्ष 2 फीसदी से अधिक की दर से बढ़ रहे हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी