बड़ी खबर! मलेशियाई नागरिकता चाहता है जाकिर नाइक

बुधवार, 31 मई 2017 (09:15 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि आतंकवाद के आरोपों में वांछित विवादास्पद इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक ने मलेशिया की नागरिकता के लिए आवेदन किया है।
 
एनआईए ने कहा कि जब से एजेंसी ने जाकिर के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने को लेकर इंटरपोल से संपर्क किया है तब वे वह लगातार अपने ठिकाने बदल रहा है। सूत्रों के अनुसार जाकिर का मलेशिया में स्थायी आवास है और अब उसने वहां की नागरिकता की मांग की है लेकिन उसके आवेदन पर अभी तक कोई निर्णय नहीं किया गया है।
 
सुत्रों ने कहा कि विवादास्पद प्रचारक के किसी भी देश की नागरिकता हासिल करने के प्रयासों को खत्म करने के लिए भारत सरकार अपने सभी राजनयिक चैनलों का इस्तेमाल करने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि मलेशिया के अधिकारी विवादास्पद इस्लामिक प्रचारक के खिलाफ लंबित आतंकवाद के मामलों से अवगत हैं।
 
नाइक के खिलाफ आतंकवाद और धनशोधन के आरोपों की जांच चल रही है। उसके खिलाफ जांच शुरू होने के तुरंत बाद वह भारत से फरार हो गया था।
 
सूत्रों ने कहा कि वर्तमान में उसके ठिकाने का पता नहीं है और समझा जाता है कि वह यूएई, सउदी अरब, अफ्रीकी ओर दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के बीच यात्राएं करता रहता है। विवादास्पद प्रचारक पर आरोप है कि उसने भड़काउ भाषण के माध्यम से नफरत फैलाई, आतंकवादियों का वित्त पोषण किया और इन वर्षों में कई करोड़ रुपए का धनशोधन किया।
 
उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश में आतंकवादियों ने दावा किया था कि वे नाइक के भाषणों से प्रेरित होकर जिहाद कर रहे थे जिसके बाद एक जुलाई 2016 को वह भारत से फरार हो गया था। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें