इयान चैपल ने कहा कि इस कोयले की खान से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रिश्तों पर असर पड़ सकता है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तानों के अलावा लेखक रिचर्ड फ्लानागन और टिम विंटन, टेलस्ट्रा चेयर जॉन मुलेन और बैंकर मार्क बरोज ने भी इस पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। यह पत्र अडानी के गुजरात के मुख्यालय में पहुंचाया जाएगा। (भाषा)