सोल। दक्षिण कोरिया में आयकर विभाग तथा पुलिस ने आभासी मुद्रा के बढ़ते चलन और कर चोरी की आशंका को देखते हुए इस सप्ताह कई क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज पर छापे मारे हैं। जांच से जुड़े सूत्रों ने बताया कि वित्तीय अपराध बढ़ने की आशंका को देखते हुए क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ी कई कंपनियों के ठिकानों पर छापे मारे गए हैं।
प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज 'क्वाइनवन' के एक अधिकारी ने बताया, 'राष्ट्रीय कर सेवा के कुछ अधिकारियों ने गत दिनों हमारे दफ्तर में छापा मारा था। स्थानीय पुलिस भी पिछले वर्ष से हमारी कंपनी की जांच कर रही है। वे लोग सोचते हैं कि हमलोग जुआ खेल रहे हैं।'
आयकर अधिकारियों ने द. कोरिया की दूसरी सबसे बड़े आभासी मुद्रा संचालक बिटहम्ब के ठिकानों पर बुधवार को छापे मारे थे। कंपनी के एक अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया, 'आयकर अधिकारियों ने कल हम लोंगों से कागजी कार्रवाई और अन्य चीजों के बारे में जानकारी मांगी।'