बांग्लादेश के तट पर चक्रवाती तूफान मोरा

मंगलवार, 30 मई 2017 (09:39 IST)
ढाका। चक्रवाती तूफान मोरा मंगलवार को बांग्लादेश के तट पर पहुंच गया और अधिकारियों ने निचले हिस्से के तटीय गांवों के हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। तूफान के बांग्लादेशी तट पर दस्तक देने के दौरान 117 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चलीं।
 
बांग्लादेश के मौसम विज्ञान विभाग ने एक विशेष मौसम बुलेटन में बताया कि चक्रवात कोक्स बाजार और चटगांव के मुख्य बंदरगाह के बीच स्थानीय समयानुसार सुबह छह बजे पहुंचा।
 
इस तूफान से पूर्वी भारत के तटीय इलाकों के प्रभावित होने की भी आशंका है। बांग्लादेश में तटीय क्षेत्रों में भीषण चक्रवाती तूफान ‘मोरा’ आने की आशंका के मद्देनजर आज दक्षिणी तटीय क्षेत्र में व्यापक बचाव अभियान चलाया गया। मौसम विभाग ने दो समुद्री बंदरगाहों के लिए 10 के स्केल पर सर्वोच्च स्तर की चेतावनी जारी की है।
 
मौसम विभाग ने एक विशेष बुलेटिन में कहा कि चटगांव और कॉक्स बाजार के बंदरगाहों पर चक्रवाती तूफान की चेतावनी को बड़े खतरे के सिग्नल संख्या 10 के स्तर पर जारी किया गया है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें