सेना से निराश था डलास में गोलीबारी करने वाला

मंगलवार, 12 जुलाई 2016 (10:41 IST)
वाशिंगटन। अमेरिका में टेक्सास प्रांत के डलास शहर में गोलीबारी कर पांंच पुलिस अधिकारियों की हत्या करने वाला हमलावर पूर्व सैनिक मिकाह जॉनसन सेना से काफी निराश था।
 
मिकाह जॉनसन की मां डेलफाइन जॉनसन ने कहा है कि वह सेना से काफी निराश था। उन्होंने कहा कि सेना के अनुभव ने जॉनसन को बदल दिया था। सेना में जाने के बाद जॉनसन बहुमुखी व्यक्ति से अकेलापन पसंद करने वाला व्यक्ति बन गया था।
 
उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ उसके  पिता जेम्स जॉनसन ने कहा "मैं नहीं जानता कि मैं लोगों से क्या कहूं कि हालात बेहतर हो जाएं। वह ऐसा कुछ करेगा हम यह नहीं पता कर सके। मैं अपने बेटे को बहुत प्यार करता हूं, लेकिन उसने जो किया वह गलत है।
 
गौरतलब है कि जॉनसन ने अश्वेत लोगों की पुलिस के हाथों हुई हत्याओं के विरोध में कुछ दिनों पहले डलास में आयोजित प्रदर्शन के दौरान गोलीबारी कर पांच पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी। हमले में सात अन्य पुलिस अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बाद में पुलिस ने एक रोबोट बम की मदद से उसे मार दिया था।
 
जांच के दौरान उसके घर से बम बनाने की सामग्री, राइफलें और लड़ाई का ब्यौरा देने वाला एक लिखित जर्नल भी मिला था।
 
वहीं डलास पुलिस प्रमुख डेविड ब्राउन ने कार्रवाई में जॉनसन की मौत का बचाव करते हुए कहा है कि अगर साथी पुलिस अधिकारियों की जान बचाने के लिए उन्हें दोबारा ऐसा करना पड़ा तो वह करेंगे।
 
ब्राउन ने कहा कि जो अश्वेत लोग गुस्से  में हैं वे पुलिस में भर्ती हों और समाधान का हिस्सा बनें। अमेरिका में पुलिस के हाथों अश्वेत लोगों की हत्याओं के बाद व्यापक पैमाने पर गुस्सा है और अफ्रीकी-अमेरिकी समुदाय ब्लैक लाइव्स मैटर अभियान के तहत देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन कर रहा है। हाल ही में दो अश्वेत लोगों की पुलिस गोलीबारी में मौत के बाद यह गुस्सा और भड़क गया है। (वार्ता)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें