कैमरन ने राजनीतिक करियर पर लगाया विराम

मंगलवार, 13 सितम्बर 2016 (00:00 IST)
लंदन। ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने जनमत संग्रह में यूरोपीय संघ से अलग होने के फैसले के कुछ सप्ताह बाद ही अपने राजनीतिक करियर पर विराम लगाते हुए सोमवार से संसद से इस्तीफा दे दिया।
               
वर्ष 2010 में सत्ता में आने वाले कैमरन ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री थेरेसा मे को बता दिया है कि वे अब ऑक्सफोर्डशायर में अपने निर्वाचन क्षेत्र 'विटनी' का प्रतिनिधित्व नहीं करेंगे। उन्होंने कहा,मैंने लंबे समय तक इस बारे में सोचा और संसद के सदस्य के रूप में हटने का निर्णय लिया।
                
गौरतलब है कि 52 प्रतिशत ब्रिटिश जनता के 'ब्रेग्जिट' के पक्ष में मतदान करने के बाद 49 वर्षीय कैमरन ने जून में प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी। वे ब्रिटेन के यूरोपीय संघ में बने रहने के समर्थक थे। प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद कैमरन कई बार संसद में पीछे की सीटों पर बैठे। इससे पहले उन्होंने कहा था कि वर्ष 2020 के चुनाव तक वे अपना कार्यकाल पूरा करेंगे। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें