क्या इमरान खान का फोन टेप करता है भारत? पाकिस्तान ने लगाए गंभीर आरोप

मंगलवार, 20 जुलाई 2021 (12:44 IST)
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पूर्व दिग्गज क्रिकेटर इमरान खान के फोन की इजरायली सॉफ्टवेयर पेगासस के जरिए कथित रूप से जासूसी होने के खुलासे से पाकिस्तान भड़क उठा है। दरअसल, पाकिस्तानी मीडिया ने यह दावा किया है कि, इजराइल के एनएसओ समूह द्वारा निर्मित पेगासस स्पाइवेयर प्रोग्राम के ग्राहक के संभावित लक्ष्यों में इमरान खान शामिल थे।

इसी संदर्भ में पाकिस्तान ने भारत के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि वह इस मुद्दे को जरुरी मंचों पर उठाएगा। पाकिस्तान के सूचना प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि, उनका देश प्रधानमंत्री इमरान खान के फोन की भारत हैकिंग के मुद्दे पर और ज्यादा डिटेल की प्रतीक्षा कर रहा है।

फवाद चौधरी ने इस मुद्दे पर ट्वीट कर अपनी चिंता जाहिर करते हुए लिखा, ''भारत सरकार द्वारा इजरायली सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हुए पत्रकारों, विपक्षी नेताओं और राजनेताओं की जासूसी करने की खबरें चिंताजनक हैं।''

Extremely concerned on news reports emerging from @guardiannews that Indian Govt used Israeli software to spy on Journalists,political opponents and politicians,unethical policies of #ModiGovt have dangerously polarised India and the region... more details are emerging

— Ch Fawad Hussain (@fawadchaudhry) July 19, 2021
 
पाकिस्तान के अखबार 'डॉन' की खबर के अनुसार, डेटा लीक की जांच में एक अंतरराष्ट्रीय मीडिया समूह के सहयोगात्म्क प्रयासों से पता चला है कि जिन लोगों ने फोन को निशाना बनाया गया था उनकी सूची में कम से कम एक नंबर ऐसा मिला है, जिसका पीएम इमरान खान ने भी इस्तेमाल किया था।

रिपोर्ट्स के अनुसार, पेगासस स्पाइवेयर मामले में यह स्पष्ट नहीं है कि क्या वास्तव में इमरान खान का फोन हैक किया गया था। यह भी स्पष्ट नहीं है कि सूची में पाकिस्तान के कितने अन्य लोग है। 'द वाशिंगटन' पोस्ट के मुताबिक सूची में 100 से ज्यादा पाकिस्तानी नंबर शामिल हैं।

फवाद चौधरी ने कहा कि, जैसे ही इमरान खान के फोन की हैकिंग का पूरी डिटेल आने पर इसे उचित मंचों पर उठाया जाएगा। एक दावे के मुताबिक भारत समेत कई देशों की सरकारों ने 150 से ज्यादा पत्रकारों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और अन्य ऐक्टिविस्ट्स की जासूसी कराई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी