रिपब्लिकन पार्टी में डोनाल्ड ट्रंप का विरोध शुरू

शुक्रवार, 6 मई 2016 (15:41 IST)
वाशिंगटन। रिपब्लिकन पार्टी के चोटी के एक निर्वाचित नेता पाल रियान ने पार्टी का राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनने की होड़ में आगे बढ़ चुके डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन करने से इनकार कर विद्रोह का बिगुल बजा दिया है। उनका कहना है कि उनके लिए ट्रंप का समर्थन करना मुश्किल होगा। रियान अमेरिका की प्रतिनिधिसभा के अध्यक्ष हैं। 
 
उन्होंने पूछा कि क्या ट्रंप पार्टी के उनके जैसे लोगों के अनुदारवादी विचारों तथा मूल्यों का समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि अगर वह उनका समर्थन करते हों तो हम उनका साथ दे सकते हैं, अन्यथा हमारा उत्तर नहीं में है।
 
ट्रंप ने इसका तत्काल जवाब दिया और कहा कि वह प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष रियान के एजेंडे का समर्थन करने के लिए तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में हम एक साथ आ सकते हैं और अमेरिका की जनता के हित में मिलकर काम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वह भविष्य में रियान से मिल सकते हैं। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें