मैक्केन ने एक बयान में कहा कि मैं हमारी पार्टी के प्रत्याशी को समर्थन देना चाहता था। वह मेरी पसंद नहीं थे लेकिन पूर्व में दावेदार होने के नाते मैंने सोचा कि यह महत्वपूर्ण है कि मैं इस तथ्य का सम्मान करूं कि डोनाल्ड ट्रंप ने हमारी पार्टी के नियमों के अनुसार डेलिगेट्स का विश्वास बहुमत से जीता है। रिपब्लिकन पार्टी के नेताओं की ओर से ट्रंप से समर्थन वापस लेने वालों में मैक्केन नया नाम हैं।