सेशंस से नाखुश हैं ट्रंप, नहीं करेंगे बर्खास्त

बुधवार, 26 जुलाई 2017 (11:27 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वर्ष 2016 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में कथित रूसी दखल की जांच में अटॉर्नी जनरल जेफ सेशंस की भूमिका को लेकर अपनी निराशा दोहराई लेकिन साथ ही कहा कि वे उन्हें बर्खास्त करने की योजना नहीं बना रहे हैं। 
 
ट्रंप ने सेशंस के खिलाफ ट्वीट किए जिसके बाद संवाददाताओं ने उनसे पूछा कि क्या वे सेशंस को बर्खास्त करेंगे? इसके जवाब में ट्रंप ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैं ऐसा करने वाला हूं लेकिन मैं अटॉर्नी जनरल से निराश हूं। ट्रंप यहां लेबनान के प्रधानमंत्री साद हरीरी के साथ एक प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे।
 
पहले भी ट्रंप ने सेशंस पर पूर्व विदेश मंत्री एवं वर्ष 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के ई-मेल की जांच मामले में बेहद कमजोर होने का आरोप लगाया था।
 
राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की उम्मीदवारी का समर्थन करने वाले पहले अमेरिकी सीनेटर सेशंस के प्रति गुस्सा जाहिर करते हुए ट्रंप ने ट्वीट किया था कि अटॉर्नी जनरल जेफ सेशंस ने हिलेरी क्लिंटन मामले (ई-मेल और डीएनसी सर्वर) और इंटेल लीकर मामले में बेहद कमजोर कदम उठाए। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में कथित रूसी दखल की जांच में सेशंस की भूमिका को लेकर ट्रंप ने अपनी निराशा पिछले कुछ दिनों में सार्वजनिक रूप से जाहिर की है।
 
उन्होंने कहा कि कार्यालय का प्रभार संभालते ही उन्हें तत्काल अपनी जिम्मेदारियों से पीछे नहीं हटना चाहिए था। अगर उन्हें पीछे ही हटना था तो उन्हें कार्यालय का प्रभार संभालने से पहले ही मुझे बता देना चाहिए था, मैं किसी और का चयन कर लेता। बहरहाल, अटॉर्नी जनरल ने कहा था कि जब तक उचित होगा, वे पद पर बने रहेंगे।
 
ट्रंप ने एक अन्य सवाल पर कहा कि वे चाहते थे कि खुफिया सामग्री के लीक होने के मामले में सेशंस को और कड़ा रुख अपनाना चाहिए था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें