न्यूयॉर्क हमला : ट्रंप ने दिए विदेशी यात्रियों की गहन जांच के आदेश

बुधवार, 1 नवंबर 2017 (11:36 IST)
वॉशिंगटन। न्यूयॉर्क सिटी के लोअर मैनहट्टन में ट्रक से लोगों को कुचल डालने की घटना के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को अमेरिका आने वाले यात्रियों की और अधिक गहन जांच के आदेश दिए हैं। लोअर मैनहट्टन में एक व्यक्ति ने ट्रक से कुचलकर कम से कम 8 लोगों की जान ले ली और 11 अन्य को घायल कर दिया। अमेरिका ने इस घटना को आतंकवादी कृत्य करार दिया है।
 
न्यूयॉर्क में यह हमला 11 सितंबर 2001 को हुए आतंकी हमले के बाद सर्वाधिक भयावह हमला है। बताया जाता है कि 29 वर्षीय संदिग्ध सेफुलो सैपोव उज्बेकिस्तान का रहने वाला है। उसे पहले पेट में गोली मारी गई और फिर गिरफ्तार कर लिया गया।
 
ट्रंप ने ट्वीट किया कि मैंने गृह सुरक्षा विभाग को हमारे गहन जांच कार्यक्रम को और कड़ा करने के आदेश दिए हैं। राष्ट्रपति ने अपने ट्विटर अकाउंट का बैनर भी बदलकर न्यूयॉर्क स्काइलाइन कर दिया है।
 
उनके प्रशासन ने पिछले सप्ताह की घोषणा की थी कि 120 दिन के प्रतिबंध के बाद वह शरणार्थियों को स्वीकार करना बहाल करेगा। हालांकि जोखिम वाले 11 देशों से आने वालों पर रोक कायम रहेगी। इन 11 देशों में से ज्यादातर देश मुस्लिम बहुल हैं। हमले के बाद एक बयान में ट्रंप ने कहा कि हमारी संवेदनाएं न्यूयॉर्क सिटी में बुधवार को हुए आतंकी हमले के पीड़ितों तथा उनके परिजनों के साथ हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी